OMG 2 को मिला सेंसर सर्टिफिकेट, जानें क्या हुए हैं बदलाव

Image Credit: Instagram/@akshaykumar

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'ओएमजी 2' को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है. 

Image Credit: Instagram/@akshay._6882/

सेंसर बोर्ड की समीक्षा समिति ने कुछ मॉडिफिकेशन सुझाए थे, जिन पर अमल कर लिया गया है.

Image Credit: Instagram/@akshaykumar

फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, फिल्म को बिना किसी कट के पास कर दिया गया है, सिर्फ कुछ संशोधन सुझाए गए थे.

Image Credit: Instagram/@akshaykumar

फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि ओएमजी 2 को ए सर्टिफिकेट मिला है. यूए सर्टिफिकेट के लिए सेंसर बोर्ड कई कट्स की मांग कर रहा था. लेकिन निर्माताओं ने कट्स की अपेक्षा फिल्म के लिए ए सर्टिफिकेट लेना कुबूल किया.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@akshaykumar

अक्षय कुमार की ओएमजी 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त रिलीज हो रही है.

Image Credit: Instagram/@akshaykumar

11 अगस्त को ही सिनेमाघरों  में गदर 2 रिलीज हो रही है. इस तरह बॉक्स ऑफिस पर जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. 

Image Credit: Instagram/@akshaykumar

अक्षय कुमार की ओएमजी 2 को अमित राय ने डायरेक्ट किया है. 

और देखें

कॉफी शॉप में पहली जॉब, सलमान संग काम का ठुकराया मौका

सेलेब्स जिनके साथ लाइव शो में हुई बदसलूकी

नहीं देखी होगी अमिताभ और जया की ये 10 अनदेखी तस्वीरें

52 करोड़ की ओपनिंग, फ्लॉप कहलाई फिल्म

Click Here