बिजनेसमैन को तलाक देकर फिर शादी करने जा रहीं एक्ट्रेस? जानें कौन हैं निहारिका कोनिडेला 

All Images Credit: Instagram/niharikakonidela

निहारिका कोनिडेला साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वे मेगास्टार चिरंजीवी की भतीजी भी हैं. 

पिछले साल निहारिका ने एक पोस्ट के जरिए तलाक का ऐलान किया था. 2020 में निहारिका ने चैतन्य जोनलगड्डा से शादी की थी. 

दोनों की उदयपुर में धूमधाम से शादी हुई थी. वहीं जब शादी के बाद एक्ट्रेस ने तलाक का ऐलान किया तो सभी हैरान रह गए. 

हाल ही में एक पॉडकास्ट में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "मैं जीवन के उस मोड़ पर हूं, जहां मेरा ध्यान सिर्फ खुद पर है. मुझे अपने माता-पिता के लिए कुछ करना है".

"आप गलत व्यक्ति पर निर्भर नहीं रह सकते. तलाक लिए 2 साल हो गया है और मुझे पता है कि कितना दुख हुआ था".

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

"मैं खुशनसीब हूं कि मेरे पिता ने मुझे सपोर्ट किया और कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या सोचता है. तलाक के बाद मुझे परिवार की कीमत पता चली".

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

"हर कोई साथ रहने की उम्मीद से शादी करता है, लेकिन जैसा आप सोचते हैं वैसा अक्सर नहीं होता. मैं सिर्फ 30 साल की हूं, आगे देखते हैं क्या होता है".

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

बता दें कि तलाक के बाद दोनों ने ही अपने-अपने सोशल मीडिया से सभी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here