बॉलीवुड एक्टर: कमाई के किंग, पढ़ाई में फिसड्डी, एक तो है छठी फेल

Images: Socal Media

Story By Narinder Saini

आप जानते हैं आपके चहेते सितारों की स्कूल एजुकेशन कितनी है. आइए हम आपको बताते हैं.

बताया जाता है कि कैटरीना कैफ कभी स्कूल ही नहीं गईं. उनकी होम स्कूलिंग हुई है.


कंगना रनौत के बारे में कहा जाता है कि वह 12वीं फेल हैं. उन्होंने कम उम्र में एक्टिंग शुरू कर दी थी.

आलिया भट्ट ने एक्टिंग की खातिर 12वीं क्लास में ही पढ़ाई छोड़ दी थी.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

काजोल ने भी 16 साल की उम्र में एक्टिंग को अपनाया और पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

अर्जुन कपूर भी 12वीं फेल हैं, वह बोर्ड एग्जाम पास ही नहीं कर पाए थे.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

रणबीर कपूर तो सिर्फ 10वीं तक ही पढ़े हैं. हालांकि उन्होंने फिल्ममेकिंग का कोर्स कर रखा है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

करिश्मा कपूर ने छठी क्लास में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. 

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Story By Narinder Saini

Click Here