हर मुश्किल में साथ निभाना: वेडिंग एनिवर्सरी पर नयनतारा के लिए पति का स्पेशल मैसेज

    Images: Social Media

     Story By- Rosy  Panwar

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने पति विग्नेश शिवन के साथ वेडिंग एनिवर्सरी पोस्ट शेयर किया है.

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में दोनों एक-दूसरे को विश करते नजर आ रहे हैं. 


विग्नेश शिवन ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, नयन को 10 साल और विक्की नयन को दो साल. आपसे शादी करना मेरे जीवन में हुई सबसे अच्छी बात है, मेरे उयिर-उलगाम मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं...अभी लंबा सफर तय करना है. 


पोस्ट में आगे लिखा गया, हर मुश्किल में साथ निभाना. उतार-चढ़ाव, जीत और हार सपने और हकीकत, ट्रोल और तारीफ,सुंदर और आनंदमय रहा है मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह हमेशा हमारे साथ खड़े रहें और हमारी रक्षा करें और हमें हमारी बड़ी महत्वाकांक्षाओं को जीतने दें. 

इसके अलावा एक पोस्ट में एक्ट्रेस ने कुछ फैमिली के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो कि उनके हांगकांग वेकेशन की हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, हैप्पी एनिवर्सरी हमारे लिए. आप मेरे लिए बेस्ट हो मेरे उईर उल्गम. आई लव यू हमेशा. 

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी जून 2022 में चेन्नई में हुई थी, जिसमें रजनीकांत, शाहरुख खान, सूर्या, एटली और अन्य सुपरस्टार्स पहुंचे थे. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

कपल ने सरोगेसी के जरिए बच्चों उलगम और उईर का वेलकम किया.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here