Nancy Tyagi: बनने आई थी आईएएस पहुंच गई कान, ऐसी है यूपी की लड़की की दास्तान

    Images: Social Media

     Story By- Rosy Panwar

कान फिल्म फेस्टिवल में फैशन का जलवा बिखेरकर नैंसी त्यागी अचानक ‘ग्लैमर' की दुनिया में छा गईं.

उत्तर प्रदेश के बरनावा गांव से 23 वर्षीय नैंसी ने कान फिल्म फेस्टिवल में जगह बनाई. 


इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर की संख्या तेजी से बढ़कर सात लाख से 22 लाख हो गई.

सोनम कपूर और हिना खान ने उन्हें अपने आउटफिट डिजाइन करने का ऑफर दिया है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

नैंसी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए 2020 में दिल्ली आई थीं लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से ऐसा नहीं कर सकीं.

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

फैशन इंफ्लुएंसर के रूप में कान में उन्हें आमंत्रित किया गया था, जिसके लिए वह डरी हुई थीं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

कान में पहनने के लिए नैंसी ने चार आउटफिट डिजाइन किए थे, जिन्हें तैयार करने में उन्हें दो महीने लगे.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

नैंसी त्यागी ने बताया कि उनके 17 वर्षीय भाई से उन्हें प्रेरणा मिलती है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

नैंसी के पिता गांव में ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं. उन्होंने भी बेटी की मदद की.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here