बनने में लगे 16 साल, आज 64 साल बाद भी है क्लासिक मूवी, मुगल-ए-आजम की अनदेखी तस्वीरें

    Images: Social Media

     Story By- Rosy  Panwar

इंडियन फिल्म डायरेक्टर के. आसिफ की 92वीं बर्थ एनिवर्सरी हैं. 

के. आसिफ उन डायरेक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने फूल, लव एंड गॉड, हलचल और मगल-ए-आजम जैसी फिल्में बनाई. 


उनकी मुगल-ए-आजम ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई. 


इस मूवी को 64 साल भी फैंस देखना पसंद करते हैं. 

फिल्म में मधुबाला, दिलीप कुमार, पृथ्वीराज कपूर, निगार सुल्ताना, अजीत खान और दुर्गा खोटे नजर आए. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

मुगल-ए-आजम 5 अगस्त 1960 में रिलीज हुई थी. 

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

फिल्म का बजट 1.5 करोड़ रुपए था, जिसे बनाने में 16 साल लगे थे. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

वर्ल्ड सिनेमा के इतिहास में थिएटरों में दोबारा रिलीज के लिए कलर की जाने वाली पहली फुल फीचर लेंथ फिल्म थी.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here