Mirzapur 3: मिर्जापुर 3 का कितना है बजट और कितनी है एक्टर्स की फीस, जानें यहां

Story By Rosy Panwar

मचअवेटेड अमेजन प्राइम वीडियो सीरीज मिर्जापुर 3 5 जुलाई से स्ट्रीम हो रही है. 


इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी और विजय वर्मा हैं. 


मिर्जापुर 3 के बजट की बात करें तो 100 करोड़ में ये सीरीज बनने की खबरें हैं. 


कालीन भैया के किरदार के लिए एक्टर पंकज त्रिपाठी को 10 से 12 करोड़ मिले हैं. 


बीना त्रिपाठी के रोल के लिए रसिका दुग्गल को 4 से 5 लाख रुपए इस सीजन में मिले हैं. 


अली फजल को गुड्डू पंडित के रोल के लिए 12 लाख एक एपिसोड के मिले हैं. 


गोलू गुप्ता का रोल निभाने के लिए श्वेता त्रिपाठी को 2.50 लाख रुपए एक एपिसोड के लिए मिले हैं. 


सीजन 3 की कहानी में मिर्जापुर की गद्दी पर गुड्डू पंडित बैठ तो गए हैं लेकिन पूर्वांचल के तमाम बाहूबली उन्हें उस लायक नहीं मानते. 

और देखें

सोनाक्षी के होने वाले पति जहीर के 'अंकल' हैं सलमान खान!

जहीर इकबाल कौन है, जिससे सोनाक्षी सिन्हा कर रही हैं शादी

Click Here