Snapinsta-vwvpmiefiy.jpg

मिर्जापुर 3 ने ओटीटी पर तोड़ा रिकॉर्ड

    Images: Social Media

     Story By- Anand Kashyap

Snapinsta-xsyvbdgqgn.jpg
bigg boss ott

अपने पिछले सीजन की सफलता के आधार पर, पॉपुलर सीरीज मिर्ज़ापुर ने अपने तीसरे सीजन के साथ नई ऊंचाइयों को छुआ है.

Snapinsta-wnjduknved.jpg
bigg boss ott

मिर्जापुर 3 ने इंडिया, अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, सिंगापुर और मलेशिया सहित 85 से ज्यादा देशों में टॉप 10 लिस्ट में ट्रेंड किया है. 

Snapinsta-frlolyixqh.jpg


इस पॉपुलर सीरीज के तीसरे सीजन को इंडिया और दुनिया भर के व्यूअर्स ने अपना खूब प्यार दिया है. 

शो की दमदार स्टोरी टेलिंग, टॉप नोच सिनेमेटोग्राफी, हाई प्रोडक्शन वैल्यूज और जबरदस्त परफॉर्मेंस ने सभी को अपना दीवाना बनाया है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

यह सीरीज प्राइम वीडियो पर लॉन्च वीकेंड के दौरान 180 से ज्यादा देशों और इंडिया के 98% पिन कोड में देखी गई है.

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस, मिर्ज़ापुर 3 का डायरेक्शन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने किया है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

इस सीजन में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेनयुली, हर्षिता शेखर गौड़, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और मनु ऋषि चड्ढा जैसे कई बेहतरीन कलाकार हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here