कपूर खानदान का पहला सुपर स्टार, पेशावर से मुंबई आया और बना फिल्मी दुनिया का बादशाह

All Images Credit: Social Media

फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास की बात हो तो बिना कपूर परिवार के जिक्र ही अधूरा रह जाए. ये परिवार इंडस्ट्री का सबसे सक्सेसफुल परिवार रहा है.

क्या आप जानते हैं कि कपूर परिवार का वो पहला कपूर कौन था जिसने स्टारडम की ये ऊंचाई हासिल की ?

इंडस्ट्री के पहले कपूर थे पृथ्वीराज कपूर जिन्हें पीढ़ियां मुगल-ए-आजम के अकबर के रोल के लिए जानती हैं.

पृथ्वीराज साल 1928 में बॉम्बे आए और फिल्मों में काम करना शुरू किया. शुरुआत में कुछ छोटे रोल किए फिर धीरे धीरे हीरो बनने तक का सफर तय किया.

पृथ्वीराज कपूर ने 1929 से 1931 के बीच साइलेंट फिल्मों में काम किया. इंडिया की पहली डायलॉग वाली फिल्म आलम आरा में पथ्वीराज विलेन के रोल में थे.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

पृथ्वीराज ने साल 1933 में फिल्म राजरानी मीरा से स्टारडम चखा. इसके बाद उनका करियर इस बुलंदी पर पहुंचा कि उन्होंने 1944 में पृथ्वी थियेटर्स की शुरुआत की.

ये एक ट्रैवलिंग थियेटर ट्रूप था. इसके बाद उन्होंने फिल्मों पर कम और इस ग्रुप पर ज्यादा फोकस किया और देशभर में करीब 2600 स्टेज परफॉर्मेंस कीं.

कुछ साल यही काम करने के बाद जब पैसों की कमी आने लगी तो पृथ्वीराज ने फिर फिल्मों में वापसी की.

पृथ्वीराज की लीगेसी की बात करें तो उनके तीन बेटे राज कपूर, शमी कपूर और शशि कपूर थे. जिन्होंने बखूबी नाम को आगे बढ़ाया और आज भी इस परिवार में सुपरस्टार्स की कमी नहीं है.

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here