अरबाज खान की दूसरी शादी से पहले मलाइका अरोड़ा ने शेयर की ये स्टोरी, फैन्स हुए हैरान
All Image Credit: Social Media
सलमान खान की फैमिली में आज तो काफी हलचल है. अर्पिता खान शर्मा के घर के बाहर लग रही भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा है कि अरबाज खान आज यानी 24 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं.
All Image Credit: Social Media
इस बीच मलाइका अरोड़ा की एक इंस्टाग्राम स्टोरी चर्चा में है. इस स्टोरी में क्या है ये जानकर तो आप हैरान ही रह जाएंगे.
All Image Credit: Social Media
अरे अरे दिमाग के घोड़े मत दौड़ाइए इस स्टोरी का अरबाज खान, उनकी गर्लफ्रेंड शौरा या उनकी शादी से कोई कनेक्शन नहीं है. इसका कनेक्शन तो सलमान खान से है.
All Image Credit: Social Media
दरअसल सलमान खान ने क्रिसमस के मौके पर मलाइका अरोड़ा के लिए एक गिफ्ट भिजवाया. इस गिफ्ट की झलक मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दिखाई.
All Image Credit: Social Media
मलाइका को भेजे गए इस गिफ्ट में कुछ क्रिसमस गुडीज हैं. मलाइका को मिले इस गिफ्ट से साफ है कि खान फैमिली के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे हैं.
All Image Credit: Social Media
मलाइका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो फिलहाल वो अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं.
All Image Credit: Social Media
अरबाज खान तो अब शादी कर आगे बढ़ने को तैयार हैं लेकिन अर्जुन और मलाइका ने अभी तक शादी को लेकर कोई प्लानिंग शेयर नहीं की है.
All Image Credit: Social Media
अर्जुन और मलाइका यही कहते हैं कि जब ये होगा तब सबको पता चलेगा. हो सकता है कि दोनों 2024 में शादी कर एक होने का फैसला लें. फैन्स को तो बस अब इस शादी का इंतजार है.
All Image Credit: Social Media