Images: Social Media
Story By Narinder Saini
माधुरी दीक्षित ने साल 1984 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म अबोध से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
1988 में आई फिल्म तेजाब ने उनके फिल्मी करियर को ही बदलकर रख दिया.
‘हम आपके हैं कौन' ने माधुरी को सुपरस्टार बना दिया.
कहा जाता है कि माधुरी दीक्षित की डॉक्टर श्रीराम नेने से मुलाकात उनके भाई ने करवाई थी
पहली ही नजर में माधुरी दीक्षित को डॉक्टर नेने पसंद आ गए.
दिलचस्प यह कि अमेरिकी डॉक्टर माधुरी दीक्षित के स्टारडम से पूरी तरह अनजान थे.
करियर के पीक पर माधुरी ने साल 1999 में डॉ श्रीराम नेने से बहुत ही सादगी के साथ कर ली.
माधुरी दीक्षित शादी के बाद अमेरिका चली गईं. माधुरी दीक्षित और डॉक्टर नेने के दो बेटे एरिन और रयान हैं.
इस वीडियो में माधुरी दीक्षित के पूरे वैवाहिक जीवन को देखा जा सकता है.