10 साल बाद भी इन 8 एक्टर्स ने तोड़ी शादी, एक ने किया 22 साल का रिश्ता खत्म
Image Credit: Instagram/@hrithikroshan
ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान ने 20 दिसंबर 2000 को हुई थी, जिन्होंने 14 साल बाद आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया.
Image Credit: Instagram/@duggufans
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 18 साल की शादी को तोड़ने और तलाक लेने का फैसला किया.
Image Credit: Instagram/@MalaikaArora
फरहान अख्तर और अधुना भबानी ने 2000 में शादी की और 16 साल बाद 24 अप्रैल 2017 को आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया.
Image Credit: Instagram/@faroutakhtar
24 अगस्त 2003 को शादी करने वाली पूजा भट्ट ने पति मनीष मखीजा से 11 साल बाद तलाक ले लिया था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@poojab1972
आमिर खान और किरण राव ने शादी के पंद्रह साल बाद 3 जुलाई 2021 को अलग होने की घोषणा की थी.
Image Credit: Instagram/@amirkhanactor_
अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया ने नवंबर 2019 में शादी के 21 साल बाद अलग होने की घोषणा करके फैंस को चौंका दिया था.
Image Credit: Instagram/@rampal72
पॉपुलर सिंगर हिमेश रेशमिया और कोमल ने शादी के 22 साल बाद जून 2017 में कंपैटिबिलिटी मुद्दों के कारण अलग होने का फैसला किया.
Image Credit: Instagram/@realhimesh
एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह और ज्योति सिंह रंधावा ने 2001 में शादी की थी. वहीं 13 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया.
Image Credit: Instagram/@chitrangda
आशिकी फेम राहुल रॉय की राजलक्ष्मी से साल 2000 में शादी की थी. लेकिन, व्यक्तिगत विवादों के कारण, उन्होंने शादी के 14 साल बाद अलग होने का फैसला किया.
Image Credit: Instagram/@officialrahulroy