1 करोड़ भी नहीं कमा पाई ये फिल्में, एक की Box Office Collection थी 10 हजार

All Images Credit: Social Media

साल 2023 बॉलीवुड फिल्मों के लिए काफी अच्छा रहा. बॉक्स ऑफिस का सूखा काफी हद तक खत्म हुआ.

हालांकि कुछ ऐसी फिल्में भी रहीं जिन्हें कोई सूंघने तक नहीं आया. यानी ये फिल्में रिलीज तो हुईं लेकिन दर्शकों ने इनमें खास दिलचस्पी नहीं दिखाई.

आदिपुरुष जैसी फिल्मों को इतना ट्रोल किया गया लेकिन तब भी उनकी कमाई करोड़ों में थी.

'पंचकृति फाइव एलिमेंट्स' नाम से आई एक फिल्म ने महज 10 हजार की कमाई की थी.

अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की 'द लेडी किलर' ने एक लाख रुपये की कलेक्शन की थी.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

'इन कार' नाम से आई एक फिल्म ने 6 लाख रुपये की कलेक्शन की थी.

दीप्ति नवल और कल्कि की फिल्म गोल्डफिश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10 लाख रुपये रहा.

के के मेनन की 'लव ऑल' ने बॉक्स ऑफिस पर 15 लाख रुपये की कमाई की.

विक्की कौशल 'ऑलवेज प्यार विद डीजे मोहब्बत' नाम से एक फिल्म लेकर आए लेकिन विक्की की पावर फिल्म को कोई सपोर्ट नहीं दे सकी. कमाई 25 लाख रुपये रही.

'बैड बॉय' नाम की एक फिल्म ने 31 लाख रुपये कमाए थे.

'अजमेर' नाम से आई एक फिल्म ने 80 लाख रुपये की कमाई की थी. इस कमाई के साथ इस लिस्ट में ये फिल्म टॉपर रही. 

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here