Background Image

1 करोड़ भी नहीं कमा पाई ये फिल्में, एक की Box Office Collection थी 10 हजार

All Images Credit: Social Media

Background Image

साल 2023 बॉलीवुड फिल्मों के लिए काफी अच्छा रहा. बॉक्स ऑफिस का सूखा काफी हद तक खत्म हुआ.

bigg boss ott
Background Image

हालांकि कुछ ऐसी फिल्में भी रहीं जिन्हें कोई सूंघने तक नहीं आया. यानी ये फिल्में रिलीज तो हुईं लेकिन दर्शकों ने इनमें खास दिलचस्पी नहीं दिखाई.

bigg boss ott
Background Image
bigg boss ott

आदिपुरुष जैसी फिल्मों को इतना ट्रोल किया गया लेकिन तब भी उनकी कमाई करोड़ों में थी.

bigg boss ott

'पंचकृति फाइव एलिमेंट्स' नाम से आई एक फिल्म ने महज 10 हजार की कमाई की थी.

bigg boss ott

अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की 'द लेडी किलर' ने एक लाख रुपये की कलेक्शन की थी.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

bigg boss ott

'इन कार' नाम से आई एक फिल्म ने 6 लाख रुपये की कलेक्शन की थी.

bigg boss ott

दीप्ति नवल और कल्कि की फिल्म गोल्डफिश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10 लाख रुपये रहा.

bigg boss ott

के के मेनन की 'लव ऑल' ने बॉक्स ऑफिस पर 15 लाख रुपये की कमाई की.

bigg boss ott

विक्की कौशल 'ऑलवेज प्यार विद डीजे मोहब्बत' नाम से एक फिल्म लेकर आए लेकिन विक्की की पावर फिल्म को कोई सपोर्ट नहीं दे सकी. कमाई 25 लाख रुपये रही.

bigg boss ott

'बैड बॉय' नाम की एक फिल्म ने 31 लाख रुपये कमाए थे.

bigg boss ott

'अजमेर' नाम से आई एक फिल्म ने 80 लाख रुपये की कमाई की थी. इस कमाई के साथ इस लिस्ट में ये फिल्म टॉपर रही. 

और देखें

ott
ott
ott
ott

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here