लापला लेडीज की मंजू माई ने कान में किया डेब्यू, बटोरी सुर्खियां

    Images: Social Media

     Story By- Anand Kashyap

लापला लेडीज में मंजू माई का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम छाया कदम है, इस किरदार को लोगों का ढेर सारा प्यार मिला है.

हाल ही में छाया कदम ने कान में डेब्यू किया है. इस दौरान उनके लुक को लोगों ने काफी पसंद किया है.



छाया ने कान में किसी बड़े डिजाइनर की ड्रेस नहीं बल्कि अपनी स्वर्गीय मां की साड़ी और महाराष्ट्रीय नथ को पहना है.

छाया ने इस गोल्डन और वाइट साड़ी को फुल स्लीव पर्पल ब्लाउज के साथ पहना है जिस पर गोल्डन प्रिंट है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

महाराष्ट्रीय नथ के अलावा अपने लुक को एक्सरसाइज करते हुए छाया ने झुमके और गजरा पहना है और लुक पूरा करने के लिए माथे पर बिंदी लगाई है.

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

कान फिल्म फेस्टिवल में छाया म्यूजिक माइस्ट्रो एआर रहमान से भी मिलीं और उनके साथ फोटो शेयर की.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

छाया कदम फिल्मों में आने से पहले थिएटर किया करती थीं. छाया ने जिस पहली फिल्म में रोल किया था वह कभी रिलीज ही नहीं हुई.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here