कृति सेनन के साथ पहले फैशन शो में हुआ था कुछ ऐसा, फूट-फूटकर रोई थी एक्ट्रेस

All Image Credit: https://www.instagram.com/kritisanon

कृति सेनन ने इंजीनियरिंग के सकेंड ईयर में ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. शुरुआत टीवी विज्ञापनों से की.

कृति सेनन ने 2014 में तेलुगू फिल्म '1: नेनोक्काडीन' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. वह महेश बाबू के साथ नजर आई थीं.

कृति सेनन ने 2014 में 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म में उनके हीरो टाइगर श्रॉफ थे.

कृति सेनन ने मिमी में सरोगेट मदर के अपने किरदार के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया था.

कृति सेनन दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग कर रखी है.

कृति सेनन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अपने पहले फैशन शो के बाद वह फूट-फूटकर रोई थीं. 

उन्होंने बताया था कि शो लॉन में था, मेरा पहला शो था और वॉक सही से नहीं हो पाई थी. मैं घर जाते समय ऑटो में खूब रोई थी.

कृति सेनन की आने वाली फिल्मों में गणपथ और द क्रू शामिल हैं. इसके अलावा शाहिद कपूर के साथ भी एक फिल्म है.

और देखें

फोटो में सबसे लंबी लड़की है टॉप एक्ट्रेस, पहचाना क्या?

एक-दो नहीं 10 भाषाओं में रिलीज होगी साउथ की यह फिल्म

स्पाई बनकर आ रहे हैं यह बॉलीवुड स्टार

इस हफ्ते OTT पर आ रही हैं ये 5 वेब सीरीज

Click Here