कॉफ़ी विद करण 8: कियारा आडवाणी का खुलासा! ससुराल वालों को क्या कहकर पुकारते हैं पति सिद्धार्थ मल्होत्रा

Heading 1

All Image Credit: Instagram/kiaraaliaadva

कॉफ़ी विद करण 8 में करण जौहर के नए एपिसोड में लस्ट स्टोरीज़ को स्टार कियारा आडवाणी और विक्की कौशल नजर आए. 

Heading 2

शो में कियारा और विक्की दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताया कि कैसे उनके अपने ससुराल वालों के साथ शुरुआत में उनकी बात शुरु हुई.

कियारा आडवाणी ने बताया,"तो, मेरे लिए, यह बहुत स्वाभाविक रूप से हुआ. शादी के बाद, मैं उनके घर पर थी और मैने आंटी कहा. इस पर उन्होंने कहा, आंटी नहीं, अब मां. पहले कुछ समय, मैं ऐसी थी  ठीक है, लेकिन फिर यह मेरे लिए बहुत स्वाभाविक रूप से आया.''

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

आगे एक्ट्रेस ने कहा, जब मेरी मां ने उन्हें मां कहते हुए सुना, तो वह बोली, कि मैं भी मां कहलाना चाहती हूं. इसलिए मैंने सिड से कहा और मेरे माता-पिता बहुत यंग हैं. वे ऐसे ही हैं ...''

कियारा ने आगे कहा, "आप मेरी बाकी कहानी जानना चाहते हैं? वह उन्हें मां और पिताजी नहीं कहता. वह मदर इन लॉ और फादर इन  FIL है. मेरे पिताजी वैसे भी सोचते हैं... वह ब्रो हैं. क्योंकि वही... यह 50 के दशक की बात है . लेकिन वास्तव में मुझे लगता है कि वे बहुत छोटे हैं."

बता दें, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2023 में शादी की थी. वहीं दोनों का प्यार शेरशाह फिल्म की शूटिंग के दौरान शुरु हुआ था. 

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Image Credit: Instagram/@parineetichopra

Click Here