इस एक्‍ट्रेस ने बनाया पति के लिए ब्रेकफास्‍ट, शेयर की तस्‍वीर, पति ने भी लुटाया प्‍यार

@Instagram/kiaraaliaadvani


सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बी-टाउन के स्‍टाइलिश और क्यूट कपल हैं.

Image credit: Varinder Chawla


एक्‍ट्रेस ने अपने पति सिद्धार्थ के लिए नाश्ता तैयार करके एक बार फिर सुर्खियां बटौरी हैं.

Image credit: Varinder Chawla


कियारा ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर एक बेहद क्‍यूट फोटो शेयर की. जिसमें कियारा ने सिद्धार्थ का संडे ब्रेकफास्ट दिखाया.

Image credit: Varinder Chawla


ब्रेकफास्ट को एक बड़े 'सुपरमैन' बाउल में रखा गया था. फोटो के ऊपर कियारा ने लिखा, "उनके नाश्ते का बाउल @sidmalhotra."

@Instagram/kiaraaliaadvani


सिद्धार्थ भी कहां कम थे. उन्होंने भी अपनी लाइफपार्टनर की स्टोरी रीशेयर करते हुए लिखा-  'मेरी ब्रेकफास्ट पार्टनर'.

@Instagram/sidmalhotra

@Instagram/kiaraaliaadvani

ऐसा लग रहा था कि ये ब्रेकफास्‍ट खुद कियारा ने पति सिद्धार्थ के लिए बनाया है.

Image


दोनों ने 7 फरवरी, 2023 को शादी रचाई थी. तब से कियारा और सिद्धार्थ अकसर लाइमलाइट में बने रहते हैं. 

@Instagram/kiaraaliaadvani

और देखें

'नो मेकअप लुक' में एली अवराम ने शेयर की तस्वीरें

ऐश्वर्या राय को ज्यादा काम करने देने की मांग पर अभिषेक बच्चन ने दिया ऐसा जवाब,

Sunny Leone के ये अमेजिंग आउटफिट्स बना देंगे आपको उनके स्टाइल का दीवाना

इस कारण Zeenat Aman और Dev Anand के बीच आई थी दरार

Click Here