'नो मेकअप लुक' में एली अवराम ने शेयर की तस्वीरें, फैन्स कर रहे एक्ट्रेस की नेचुरल ब्यूटी की जमकर तारीफ


@Instagram/elliavrram




एक्ट्रेस एली अवराम अपनी ग्लैमरस और खूबसूरत तस्वीरों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. 



@Instagram/elliavrram


एक्ट्रेस आए दिन अपने लेटेस्ट लुक की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं.



@Instagram/elliavrram


अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.


@Instagram/elliavrram


एली ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''ब्लीचड और कलर्ड हेयर गुडबाय.. 15 साल बाद फिर से अपने नेचुरल बालों का कलर पा रही हूं.'' 


@Instagram/elliavrram



एली अवराम इन लेटेस्ट तस्वीरों में 'नो मेकअप लुक' में नज़र आ रही हैं. फैन्स कमेंट कर एक्ट्रेस के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.


@Instagram/elliavrram


एली अवराम के इंस्टाग्राम पर 7.5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, उनके ये फैन्स एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें आने का इंतजार करते रहते हैं.


@Instagram/elliavrram

और देखें

दीपिका कक्कड़ की ननद सबा हैं प्रेग्नेंट, कॉम्प्लीकेशन्स के चलते डॉक्टर ने दी आराम करने की सलाह

नताशा दलाल संग सेलिब्रेट किया वरुण धवन ने अपना 36वां बर्थडे

अरमान मलिक की पत्‍नी पायल का हुआ LFT

ग्लैमरस या खूबसूरत लुक में नहीं बल्कि आदिवासी लुक में नज़र आई ये एक्ट्रेस

Click Here