ऐश्वर्या राय को ज्यादा काम करने देने की मांग पर अभिषेक बच्चन ने दिया ऐसा जवाब, हर जगह हो रही एक्टर की तारीफ


@Instagram/aishwaryaraibachchan_arb



ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन पार्ट-2' 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है.



@Instagram/aishwaryaraibachchan_arb


'पोन्नियिन सेल्वन पार्ट-2' को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 



@Instagram/aishwaryaraibachchan_arb


इस बीच बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का रिव्यू किया है.


@Instagram/bachchan


अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी है साथ ही ऐश्वर्या राय की एक्टिंग की तारीफ की है. 


@Instagram/bachchan



उन्होंने पोस्ट में लिखा, “PS2 शानदार फिल्म है. तारीफ करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. पूरी टीम ने बढ़िया काम किया है. मणिरत्नम और उनकी पूरी टीम को बधाई. मैं मेरी पत्नी के काम को लेकर भी बहुत खुश हूं. उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है''


@Instagram/bachchan


इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ''सर अब आप ऐश्वर्या राय को और फिल्में साइन करने दीजिए और आपको आराध्या का ख्याल रखना चाहिए.''


Photo Twitter: @juniorbachchan


इस पर अभिषेक बच्चन ने जवाब देकर लोगों का दिल जीत लिया है. अभिषेक बच्चन ने जवाब देते हुए लिखा, ''मैं उन्हें साइन करने दूं? सर, उन्हें कुछ भी करने के लिए मेरी परमिशन की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. खासकर वो काम, जो उन्हें करना सबसे ज्यादा पसंद है.''


@Instagram/bachchan


अभिषेक बच्चन का ये जवाब लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.


@Instagram/bachchan

और देखें

दीपिका कक्कड़ की ननद सबा हैं प्रेग्नेंट, कॉम्प्लीकेशन्स के चलते डॉक्टर ने दी आराम करने की सलाह

नताशा दलाल संग सेलिब्रेट किया वरुण धवन ने अपना 36वां बर्थडे

अरमान मलिक की पत्‍नी पायल का हुआ LFT

ग्लैमरस या खूबसूरत लुक में नहीं बल्कि आदिवासी लुक में नज़र आई ये एक्ट्रेस

Click Here