कैटरीना कैफ की वो फिल्में जो उन्हें बनाती हैं बॉलीवुड क्वीन, तीसरे नंबर वाली में तो खूब किया एक्शन

All Image Credit: Instagram/@katrinakaif

कैटरीना कैफ बॉलीवुड में दो दशक पूरे कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने 2003 में बूम से करियर की शुरुआत की थी.

कैटरीना कैफ तीनों खान शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुकी हैं.

कैटरीना कैफ के करियर की पहली हिट फिल्म की बात करें तो यह सलमान खान के साथ आई ‘मैंने प्यार क्यों किया (2005)' थी. आइए एक नजर डालते हैं उनकी टॉप 6 फिल्मों पर

1. जिंदगी मिलेगी ना दोबारा
‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (2011)' में ऋतिक रोशन के अपॉजिट थीं. फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

2. सरकार
कैटरीना कैफ की इस पॉलिटिकल क्राइम थ्रिलर (2005) में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे.

3. एक था टाइगर
सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ की एक था टाइगर 2012 में रिलीज हुई. इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया था. इसके बात टाइगर जिंदा है आई और अब टाइगर 3 भी आ रही है. 

4. राजनीति
'राजनीति (2010)' एक पॉलिटिकल ड्रामा थी, जिसे प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया था.

5. नमस्ते लंदन
‘नमस्ते लंदन (2007)' में उनके साथ अक्षय कुमार नजर आए थे.

6. वेलकम
साल 2007 में कैटरीना कैफ ने अक्षय कुमार के साथ एक और हिट फिल्म दी थी और यह वेलकम मूवी है. इसे अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया.

और देखें

कॉफी शॉप में पहली जॉब, सलमान संग काम का ठुकराया मौका

सेलेब्स जिनके साथ लाइव शो में हुई बदसलूकी

नहीं देखी होगी अमिताभ और जया की ये 10 अनदेखी तस्वीरें

52 करोड़ की ओपनिंग, फ्लॉप कहलाई फिल्म

Click Here