चंदू चैंपियन के लिए कार्तिक आर्यन ने ऐसे किया फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन

    Images: Social Media

     Story By- Rosy Panwar

14 जून 2024 को कबीर खान द्वारा निर्देशित चंदू चैंपियन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

फिल्म में कार्तिक आर्यन, श्रद्धा कपूर और कटरीना कैफ अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. 


हाल ही में कार्तिक आर्यन के दो हैरान कर देने वाले पोस्टर मेकर्स ने शेयर किए, जिसमें उनका फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक था. 

'चंदू चैंपियन' के लिए कार्तिक आर्यन की कमिटमेंट और कोशिश उनके कमाल के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन में साफ देखी जा सकती है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

कार्तिक आर्यन और कबीर खान दोनों ने फिल्म में किरदार के लिए एक ऑथेंटिक रेसलर की फिजिक का लक्ष्य रखा.

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

 कार्तिक आर्यन का "चंदू चैंपियन" में अपने किरदार के लिए 40% बॉडी फैट से लेकर 7% तक का सफर तय किया. 

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

एक्टर ने बिना किसी शॉर्टकट या आर्टिफिशियल तरीकों के यह सब हासिल किया है.

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

फिल्म रैप होने पर एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें  कार्तिक 14 महीने बाद रसमलाई का लुत्फ़ उठाते नज़र आए थे.

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here