इन 7 फिल्मों को रिजेक्ट कर पछता रही होंगी करिश्मा कपूर
Images: Social Media
Story By- Shikha Yadav
90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को कुछ हिट फिल्में ऑफर हुई थीं, जिन्हें उन्होंने ठुकरा दिया था.
अजय देवगन, आमिर खान, जूही चावला, काजोल की फिल्म 'इश्क' करिश्मा रिजेक्ट कर चुकी हैं.
अक्षय और सुनील की सुपरहिट फिल्म 'हेरा फेरी' को भी करिश्मा ने रिजेक्ट कर दिया था.
शाहरुख की फिल्म 'अशोका' के लिए मेकर्स ने लोलो को अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.
शाहरुख खान की एवरग्रीन फिल्म 'कुछ कुछ होता है' भी करिश्मा रिजेक्ट चुकी हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
श्रीदेवी की हिट फिल्म 'जुदाई' में मेकर्स करिश्मा को लेना चाहते थे.
अजय, प्रीती और माधुरी की फिल्म 'ये रास्ते हैं प्यार के' करने से भी करिश्मा ने मना कर दिया था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
बॉबी देओल की फिल्म 'बरसात' को भी करिश्मा ना कर चुकी हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar