शादी टूटी, करियर बर्बाद...  कलयुग की एक्ट्रेस के लेटेस्ट Pics देख पहचान नहीं पाएंगे आप

All Images Credit: smiliesuriofficial/ Instagram

साल 2005 में आई कुणाल खेमू की फिल्म कलयुग में एक्ट्रेस स्माइली सूरी ने अपनी भोली भाली सी सूरत और प्यारी सी स्माइल से सभी के दिल में जगह बनाई थी.

फिल्मी दुनिया से गायब स्माइली सूरी की परर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी उतार चढ़ाव आए, जिसके बावजूद वह अपने आपको स्ट्रॉन्ग रख रही हैं. 

30 अप्रैल 1977 को मुंबई में जन्मी स्माइली सूरी ने साल 2005 में कलयुग फिल्में रेणुका नाम की भोली भाली सी लड़की का किरदार निभाया था. 

कलयुग के अलावा स्माइली सुरी ने इमरान हाशमी की क्रुक, 2011 में क्रैकर्स, यह मेरा दिल, तीसरी आंख जैसी फिल्मों में भी काम किया हैं.

फिल्मी दुनिया के अलावा छोटे पर्दे पर भी स्माइली सूरी ने हाथ आजमाया और वह 2013 में जोधा अकबर, 2015 में नच बलिए 7 जैसे सीरियल्स का हिस्सा रहीं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

पर्सनल लाइफ की बात करें तो मोहित सूरी, इमरान हाशमी और आलिया भट्ट की कजिन स्माइली ने साल 2014 में विनीत बंगेरा से शादी की थी, जिनसे 2016 में उनका तलाक हो गया. 

खबरें थीं कि एक्ट्रेस डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं. हालांकि अब वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर फैंस के साथ अपने फिटनेस की झलक दिखाती रहती हैं.

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here