पिता आमिर खान की राह पर चले बेटे जुनैद, इस फिल्म के लिए घटाया 26 किलो वजन

    Images: Social Media

     Story By- Rosy  Panwar

जुनैद खान अपनी डेब्यू फिल्म "महाराज" की रिलीज से पहले ही चर्चा में बने हुए हैं. 

उन्होंने अपनी पहली फीचर फिल्म "महाराज" के लिए जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की है.


अपने किरदार में खुद को ढालने के लिए यंग एक्टर ने 2 साल के अंदर 26 किलो वजन कम किया है. 


जुनैद अपने क्राफ्ट को लेकर बेहद डेडीकेटेड हैं और हाल के दिनों में उनके फिजिक में बदलाव देखने मिल रहा है.

एक्टर पहले से थोड़े दुबले-पतले नजर आ रहे हैं. जबकि ट्रांसफॉर्मेशन के बाद वह फिट और हैंडसम दिख रहे हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

जुनैद की पहली फिल्म ‘महाराज'में जयदीप अहलावत भी हैं, जो 14 जून को नेटफ्लिक्स को रिलीज होने को तैयार है. 

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

जुनैद खान से पहले आमिर खान ने भी दंगल फिल्म के लिए ट्रांसफॉर्मेशन किया था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने पहले वजन बढ़ाया और फिर कड़ी मेहनत करके वजन घटाया है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here