जोधा अकबर की गुस्सैल 'रुकैया बेगम' का 10 साल में इतना बदला लुक, देखें फोटो

All Image Credit: Instagram/@lavinatandon05

टीवी पर आया सीरियल 'जोधा अकबर' बहुत फेमस हुआ था. इस शो में रुकैया बेगम का किरदार काफी पसंद किया गया था.

रुकैया बेगम के किरदार को टीवी एक्ट्रेस लवीना टंडन ने निभाया था. इस शो में लवीना गुस्सैल और अड़ियल महारानी बनी थीं. 

शो को आए 10 साल हो गया है और इन सालों में लवीना काफी बदल गई हैं. हालांकि वे आज भी बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिखती हैं. 

लवीना टंडन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 202K फॉलोअर्स हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

आपको बता दें कि लवीना ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. 

वे 'हीरो', 'नागिन', 'पापड़ पोल', 'यहां मैं घर घर खेली', 'तुम बिन जाऊं कहां', 'कभी खुशी कभी धूम' जैसे टीवी शो में नजर आई हैं.

आखिरी बार लवीना को डीडी न्यूज की सीरीज स्वराज में देखा गया था. 

और देखें

कॉफी शॉप में पहली जॉब, सलमान संग काम का ठुकराया मौका

सेलेब्स जिनके साथ लाइव शो में हुई बदसलूकी

नहीं देखी होगी अमिताभ और जया की ये 10 अनदेखी तस्वीरें

52 करोड़ की ओपनिंग, फ्लॉप कहलाई फिल्म

Click Here