इन स्टार्स ने अपनी दोस्त से की शादी, कुछ तो बचपन से ही साथ हैं

All Images Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान ने अपनी बचपन की दोस्त नताशा माधवानी से शादी की.

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप बचपन के दोस्त हैं. दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और फिर शादी कर ली.

वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल उनकी पुरानी दोस्त रही हैं. आज दोनों मिस्टर एंड मिसेज बन चुके हैं.

लीजेंड्री स्टार जीतेंद्र ने भी अपनी बचपन की दोस्त शोभा कपूर से शादी रचाई थी.

गौरी खान और शाहरुख खान भी कॉलेज के जमाने से दोस्त हैं. दोनों का प्यार ऐसा गहराया कि धर्म की दीवार तोड़कर दोनों ने शादी की.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

सुनील शेट्टी की पत्नी माना शेट्टी भी कभी उनकी दोस्त हुआ करती थीं.

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here