'गरीबों का मजाक मत बनाओ', जन्नत जुबैर इस वीडियो को शेयर कर हुईं ट्रोल

All Image Credit: Instagram/@jannatzubair29


जन्नत जुबैर टीवी की सबसे मशहूर एक्ट्रेस हैं. 21 साल की उम्र में जन्नत काफी पॉपुलर हैं. 

जन्नत को इंस्टाग्राम पर 46.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. जन्नत अपने फैन्स के लिए आए दिन वीडियो-फोटो शेयर करती रहती हैं. 

हाल ही में जन्नत जुबैर ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. ये वीडियो किसी मार्केट का है.

इस वीडियो में एक गरीब बच्चा बारिश के मौसम में अपने छोटे भाई को गोदी में लिए घूम रहा था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

बच्चा खुद को और भाई को बारिश के मौसम में बचाने की कोशिश करता दिख रहा था. इस वीडियो को शेयर करते हुए जन्नत ने हार्ट इमोजी बनाया.

जन्नत की इस पोस्ट को देखने के बाद कुछ यूजर्स भड़क गए. वे कमेंट सेक्शन में उन्हें खरी खोटी सुनाने लगे. 

एक यूजर ने कमेंट कर जन्नत को गरीबों का मजाक न उड़ाने की सलाह दी. वहीं एक ने कहा कि आपको उसकी मदद करनी चाहिए थी. 


एक और ने कहा, 'वीडियो बनाने से अच्छा उसकी मदद कर देती'. अब देखना है कि जन्नत इस ट्रोलिंग पर कैसे रिएक्ट करती हैं.

और देखें

कॉफी शॉप में पहली जॉब, सलमान संग काम का ठुकराया मौका

सेलेब्स जिनके साथ लाइव शो में हुई बदसलूकी

नहीं देखी होगी अमिताभ और जया की ये 10 अनदेखी तस्वीरें

52 करोड़ की ओपनिंग, फ्लॉप कहलाई फिल्म

Click Here