जाह्नवी कपूर ने इंटरनेशनल रनवे पर किया डेब्यू, मरमेड गाउन में तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल

Story By Rosy Panwar

जाह्नवी कपूर ने पेरिस ऑट कुच्युरा वीक में अपने लुक से धूम मचा दी है. 


इंटरनेशनल रनवे डेब्यू करते हुए मरमेड गाउन में जाह्नवी कपूर नजर आईं. 


खूबसूरत लुक की तस्वीरें जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं.


फोटो में ब्लू मरमेड स्टाइल गाउन में जाह्नवी बेहद स्टनिंग लग रही थीं.


जाह्नवी कपूर की बात करें तो वह मिस्टर एंड मिस्टर माही में आखिरीबार नजर आई थीं. 


31 मई को रिलीज हुई फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव दिखे थे. 


फिल्म का बजट 40 करोड़ का था, जिसने 51.40 करोड़ का बॉक्स ऑफिस हासिल किया. 


अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो जाह्नवी उलझ में नजर आने वाली हैं. 


उलझ की पहली झलक सामने आ चुकी है, जो 2 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है.

और देखें

सोनाक्षी के होने वाले पति जहीर के 'अंकल' हैं सलमान खान!

जहीर इकबाल कौन है, जिससे सोनाक्षी सिन्हा कर रही हैं शादी

Click Here