जान्हवी कपूर के चेन्नई वाले घर की देखें इनसाइड झलक, नहीं हटा पाएंगे नजरें
Images: Social Media
Story By- Rosy Panwar
जान्हवी कपूर का बचपन चेन्नई में बीता है, जो कि अब एयरबीएनबी पर रेंट पर उपलब्ध है.
इसी घर की तस्वीरें जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जो कि बेहद खूबसूरत हैं.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, यह है वह जगह जहां वह छिपने के लिए जाती हैं. आप बुक करने के लिए एयरबीएनबी पर रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
तस्वीरों में लिविंग एरिया, बेड रुम, गार्डन एरिया और पूरी प्रॉपर्टी की झलक देखी जा सकती है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
इससे पहले जान्हवी कपूर ने एक वीडियो के जरिए घर की झलक दिखाई थी, जो कि 4 एकड़ में बना हुआ है.
घर की खास बात ये है कि इसका फुटबॉल ग्राउंड ही 1.3 एकड़ में बना हुआ है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
जान्हवी कपूर दो मेहमानों का स्वागत करेंगी, जिन्हें 1 बेडरूम और बाथरूम की सुविधा मिलेगी.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी को राजकुमार राव के साथ मिस्टर एंड मिस्टर माही में देखा जाएगा.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar