रिसेप्शन पर इस अंदाज में दिखे आइरा खान और नुपुर शिखरे

All Images Credit: Social Media

आइरा खान और नुपुर शिखरे की शादी उदयपुर में बड़े ही आलीशान तरीके से हुई. 13 जनवरी को मुंबई में आलीशान रिसेप्शन रखा गया.

आमिर खान ने मुंबई में NMACC में ग्रैंड पार्टी होस्ट की. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आइरा रेड टोन के लहंगे में हैं और नुपुर ने ब्लू कलर की शेरवानी पहनी थी.

सोशल मीडिया यूजर्स को नुपुर और आइरा का ये लुक बेहद पसंद आया.

आइरा की मां रीना दत्ता रिसेप्शन में एक ब्राइट कलर की जरी वाली साड़ी में दिखीं...उनके पीछे जुनैद भी नजर आ रहे हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

आमिर खान को देखिए सभी साथ में तस्वीरों के लिए पैपराजी के सामने आए.

आमिर खान ने इस खास मौके पर एक बार फिर एथनिक लुक रखा. पहले कोर्ट मैरिज वाले प्रोग्राम में भी आमिर धोती और कुर्ते में दिखे थे.

इमरान खान ब्लैक टक्सीडो में दिखे. उनके लुक ने भी सोशल मीडिया यूजर्स को खूब इंप्रेस किया.

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here