सोनाक्षी सिन्हा ने दिखाई 11 करोड़ के सी फेसिंग अपार्टमेंट की झलक, कुछ यूं सजाया घर
All Image Credit: Instagram/@aslisona
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में 11 करोड़ का सी फसिंग अपार्टमेंट खरीदा था, जिसकी झलक वह अक्सर शेयर करती रहती हैं.
दबंग एक्ट्रेस ने अपना सपना पूरा होने की खुशी जाहिर करते हुए कुछ पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें घर के हर कोने की झलक दिखाई है.
इंस्टाग्राम पर सोनाक्षी सिन्हा ने बेडरूम से लेकर आर्ट स्टूडियो की खूबसूरत तस्वीरें फैंस का दिल जीत रही हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने पूरे अपार्टमेंट में उनकी सबसे खूबसूरत चीज डाइनिंग टेबल बताई है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
एक्ट्रेस के पूरे घर का इंटीरियर कपल राजीव और एकता पारिख ने किया है.
पेंटिंग शॉक रखने वाली सोनाक्षी सिन्हा की च्वॉइस घर के हर कोने में दिखती है.
बांद्रा के केसी रोड़ के पास 81 ऑरियट बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर सोनाक्षी सिन्हा का अपार्टमेंट है.
सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है. वहीं हाल ही में दहाड़ को फैंस का खूब प्यार मिला है.