फिट रहने के लिए मोटी रकम खर्च करते हैं स्टार्स, हजारों-लाखों में है ट्रेनर्स की फीस

All Images Credit: Social Media

बॉलीवुड के ग्लैमर वर्ल्ड में फिटनेस और लुक्स पर काफी ध्यान दिया जाता है. फिटनेस नहीं तो समझिए आप बिजनेस से आउट.

अपनी इसी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए स्टार्स कड़ी मेहनत करते हैं.

कई बार किसी रोल के लिए अगर वजन बढ़ाना भी पड़े तो फिल्म स्टार्स जल्द से जल्द फिट होने पर फोकस करते हैं.

जिस फिटनेस के लिए ये दिन रात पसीना बहाते हैं उसके लिए इन्हें काफी पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं.

ऋतिक रोशन के ट्रेनर क्रिस गेथिन हैं. वो उनके पर्सनल ट्रेनर हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए ऋतिक उन्हें हर महीने 20 लाख रुपये देते हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

कैटरीना कैफ पॉपुलर सेलेब्रिटी ट्रेनर यास्मिन कराचीवाला की स्टूडेंट हैं. यास्मिन की मंथली फीस 45 हजार है. बता दें कि यास्मिन आलिया की भी ट्रेनर हैं.

करीना कपूर की पर्सनल ट्रेनर का नाम नम्रता पुरोहित है. नम्रता की मंथली फीस 65 हजार रुपये है.

मलाइका अरोड़ा की फिटनेस का ध्यान भी नम्रता पुरोहित ही रखती हैं. आप कह सकते हैं कि नम्रता काफी अच्छी ट्रेनर हैं.

कंगना रनौत के ट्रेनर योगेश भतेजा हैं. मंथली ट्रेनिंग के लिए कंगना योगेश को 45 हजार रुपये फीस देती हैं.

श्रद्धा कपूर, जैकलीन फर्नांडिस फिटनेस ट्रेनर सिंडी जॉर्डन के स्टूडेंट हैं. सिंडी की मंथली फीस 30 हजार रुपये है.

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here