ऋतिक रोशन का घाटा बना इन बॉलीवुड स्टार्स का फायदा

All Images Credit/ hrithikroshan

Story By Narinder Saini

ऋतिक रोशन 50 साल के हो चुके हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग आज भी कमाल की है. 

हम आपको बताएंगे कि वो कौन सी फिल्में हैं जिन्हें ऋतिक रोशन ने नो कह दिया था.

आमिर खान की लगान को पहले ऋतिक रोशन को ऑफिर हुई थी. लेकिन किसी वजह से वह फिल्म नहीं कर सके.

शाहरुख खान की 'स्वदेश' भी पहले ऋतिक के पास ही गई थी, लेकिन उन्होंने इसे भी नो कह दिया.

आमिर खान की 'रंग दे बसंती' भी ऋतिक रोशन के लिए लिखी गई. लेकिन यहां भी बात नहीं बन सकी.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Heading 2

शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मैं हूं ना' के लिए भी ऋतिक ही पहली पसंद थे.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

बताया जाता है कि बाहुबली में प्रभास की जगह पहली पसंद ऋतिक रोशन ही थे.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

'दिल चाहता है' के लिए फरहान अख्तर की पहली पसंद ऋतिक रोशन ही थे.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

अब अंदाजा लगा सकते हैं कि ऋतिक रोशन की एक नो ने कितने स्टार्स को ब्लॉकबस्टर फिल्मे दीं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here