ऋतिक रोशन ने रिजेक्ट की ये हिट फिल्में
Images: Social Media
Story By- Shikha Yadav
आशुतोष गोवारिकर की लगान को ऋतिक रोशन ने रिजेक्ट किया, जिसके बाद ऑफर आमिर खान के पास गया.
स्वदेस के डायरेक्टर फिल्म का ऑफर लेकर पहले ऋतिक रोशन के पास गए थे.
बंटी और बबली में अभिषेक बच्चन वाला रोल पहले ऋतिक रोशन को ऑफर हुआ था.
रंग दे बसंती में करण के रोल के लिए ऋतिक पहली चॉइस थे, लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया और रोल सिद्धार्थ को मिला.
लकी के किरदार के लिए फराह खान ने पहले ऋतिक को अप्रोच किया था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
दिल चाहता है में सैफ वाला समीर का रोल पहले ऋतिक रोशन को ऑफर हुआ था.
बाहुबली के लिए प्रभास से पहले एसएस राजामौली ने ऋतिक को चुना था, लेकिन उन्हें पीरियड ड्रामा फिल्म नहीं करनी थी.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
पिंक पैंथर में ऐश्वर्या के अलावा ऋतिक को भी मेकर्स लेना चाहते थे, लेकिन इस फिल्म को करने से एक्टर ने मना कर दिया था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar