Snapinsta-iycwjajwyr.jpg

Hina Khan: हिना खान से पहले ये एक्ट्रेसेस भी लड़ चुकी हैं ब्रेस्ट कैंसर से जंग

Story By Rosy Panwar

realhinakhan_1710859648_3327254349538990610_4315071119-eekeglyfjw.jpg

ब्रेस्ट कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, जिससे कई लोग हर साल जूझते हैं. 


Snapinsta-vtqhyojzxo.jpg

एक्ट्रेस हिना खान ने फैंस के साथ ब्रेस्ट कैंसर के तीसरी स्टेज पर होने की जानकारी शेयर की है. 

Snapinsta-pzvbppjblo.jpg


इसे सुनकर फैंस ही नहीं सेलेब्स को भी शॉक लगा है और वह उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. 


हिना खान से पहले भी टीवी और बॉलीवुड की एक्ट्रेस हैं, जो इससे जूझ चुके हैं.


पहला नाम एक्ट्रेस महिमा चौधरी का है, जिन्होंने ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ी है. 


दूसरा नाम एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे का है, जो साल 2018 में ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं. वहीं उन्होंने इसका सामना किया और इलाज के बाद 2019 वो कैंसर फ्री हो गई हैं. 


आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप को स्टेज जीरो कैंसर था. लेकिन अब वह पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं. 


एक्ट्रेस छवि मित्तल ने भी कुछ समय पहले ब्रेस्ट कैंसर होने की जानकारी शेयर की थी.

और देखें

सोनाक्षी के होने वाले पति जहीर के 'अंकल' हैं सलमान खान!

जहीर इकबाल कौन है, जिससे सोनाक्षी सिन्हा कर रही हैं शादी

Click Here