कैंसर की बात सुन कैसा था हिना खान की मां का रिएक्शन, एक्ट्रेस ने बताया
Images: Social Media
Story By- Shikha Yadav
टीवी एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस का इलाज जारी है और बीच-बीच में वे इंस्टाग्राम पोस्ट भी कर रही हैं.
एक्ट्रेस ने अब कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं और बताया कि कैंसर की खबर सुन कर उनकी मां का रिएक्शन कैसा था.
हिना ने लिखा, 'एक मां का दिल अपने बच्चों को महफूज जगह, प्यार और आराम देने के लिए दुख और दर्द का सागर पी सकता है'.
'यह वो दिन थे, जब उनको मेरे कैंसर की खबर मिली, उसे जो सदमा लगा, उसे बयां नहीं किया जा सकता'.
'लेकिन उसने मुझे सहारा देने और अपने दर्द को भूलने का एक रास्ता तलाश लिया'.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
'ये एक सुपरपावर है, जिसमें मां को ही मराहरथ हासिल होती है. उसकी दुनिया भी ढह रही थी फिर भी उसने मुझे शक्ति देने का एक तरीका ढूंढ लिया'.
हिना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वे अपनी मां के सीने से चिपकी नजर आ रही हैं. हिना के इस पोस्ट ने फैन्स को इमोशनल कर दिया है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar