क्या 22 साल की अवनीत कौर ने कर ली सगाई? एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग

Story created by Aishwarya Gupta 

30/05/2024

एक्ट्रेस अवनीत कौर ने अपने करियर की शुरुआत बेशक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी, लेकिन आज वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं.

Instagram/@avneetkaur_13

हाल ही में अवनीत कौर ने कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीता था. 

Instagram/@avneetkaur_13

वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं जिसके बाद उनकी सगाई के कयास लगाए जा रहे हैं. 

Instagram/@avneetkaur_13

बेबी पिंक कलर के आउटफिट में अवनीत कौर अपनी डायमंड की रिंग को फ्लॉन्ट कर रही हैं. 

Instagram/@avneetkaur_13

साथ ही दूसरी तस्वीर में उन्हें फूलों का गुलदस्ता लिए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस का लुक काफी खूबसूरत और गॉर्जियस लग रहा है. 

Instagram/@avneetkaur_13

तस्वीरें सामने आने के बाद उनके फैंस सगाई की बधाई दे रहे हैं. वहीं कुछ का कहना है कि एक्ट्रेस किसी विज्ञापन का शूट कर रही हैं.

Instagram/@avneetkaur_13

अवनीत ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अच्छी चीजों को वक्त लगता है. इस यूनियन के बारे में दुनिया को बताने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं.'

Instagram/@avneetkaur_13

वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय अवनीत कौर 'लव की अरेंज मैरिज' टाइटल से बन रही फिल्म को लेकर चर्चा में हैं.

Instagram/@avneetkaur_13

और देखें

शादी के बाद पहली बार सामने आई मुनव्वर और महजबीन की तस्वीर

 साप्ताहिक राशिफल (20 मई से 26 मई 2024) 

'गुम है किसी के प्यार में' फेम आयशा सिंह की कैसे हो गई ऐसी हालत?

जरा संभलकर...! आज रात पृथ्वी के करीब से गुजरेगा 250 फीट का ऐस्टरॉइड

Click Here