सात फिल्मों की आंधी में हनु मान ने गाड़ा झंडा, बनी 2024 में 300 करोड़ कमाने वाली दूसरी फिल्म 

All Images Credit/ tejasajja123

12 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर पांच फिल्मों की आंधी आई, जिसने सिनेमाप्रेमियों के वीकेंड को और भी रोमांच भरा बना दिया.

पांच फिल्मों में लेकिन हनु मान ऐसी फिल्म थी, जिसने शुरुआत तो धीमी की. लेकिन रफ्तार ऐसी पकड़ी कि सबका ध्यान खींच लिया. 

जी हां, हनु मान ने 25 दिनों में 300 करोड़ का वर्ल्डवाइड आंकड़ा क्रॉस करते हुए अपना झंडा बॉक्स ऑफिस पर कायम रखा. 

कम बजट में बनी इस फिल्म को आज फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं मार्च तक ओटीटी रिलीज भी देखने को मिलेगी. 

हनु मान में तेजा सज्जा लीड रोल में नजर आए. वहीं डायरेक्शसन प्रसंथ वर्मा ने किया. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

कहानी की बात करें तो टेक्नॉलॉजी और मायथॉलॉजी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन बनी ये मूवी अनजानद्री नाम के गांव की कहानी है. जिसकी रक्षा के लिए खुद हनुमान खड़े नजर आते हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here