Story By Rosy Panwar
एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथकुमार और आर्ट गैलरिस्ट निकोलई सचदेव की शादी इन दिनों चर्चा में हैं.
हाल ही में मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैंस ने प्यार दिया.
अब एक्ट्रेस के वेडिंग रिसेप्शन की भी झलक सामने आ गई है, जिसमें स्टार्स ने शिरकत की.
लिस्ट में एआर रहमान, जैकी श्रॉफ एनबीके और डायरेक्टर मणिरत्नम जैसे स्टार्स का नाम शामिल है.
एक्ट्रेस वरलक्ष्मी के पेरेंट्स साउथ सुपरस्टार आर सारथकुमार और छाया सारथकुमार की बेटी हैं.
वरलक्ष्मी सरथकुमार को क्रैक, सरकार और यशोदा जैसी फिल्मों में देखा गया.
जबकि साल 2024 में रिलीज हुई प्रशांत वर्मा द्वारा निर्देशित हनु मान में भी वह तेजा सज्जा के साथ नजर आई.
40 करोड़ के बजट में बनीं हनु मान ने 300 करोड़ की कमाई हासिल की और ब्लॉकबस्टर साबित हुई.