ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में भारत ने बिखेरी चमक, 5 भारतीय सितारों ने जीते अवॉर्ड

All Images Credit: Social Media

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन और गायक शंकर महादेवन के एक फ्यूजन मैजिक बैंड ‘शक्ति' ने ‘दिस मूमेंट' के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड मिला है.

इस एल्बम में संगीत इस म्यूजिक बैंड के फाउंडर गिटारिस्ट वादक जॉन मैकलॉघलिन के साथ हुसैन, शंकर महादेवन, वायलनिस्ट गणेश राजगोपालन और सेल्वागणेश विनायकराम शामिल हैं.

‘शक्ति' का 45 से ज्यादा सालों में पहला स्टूडियो एल्बम ‘दिस मूमेंट' जून 2023 में रिलीज किया गया था.

म्यूजिक के क्षेत्र में सबसे बड़े अवॉर्ड ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन करने वाली रिकॉर्डिंग एकेडमी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर अपने पेज पर यह अनाउंसमेंट की.

महादेवन, राजगोपालन और सेल्वागणेश अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर आए जबकि मैकलॉघलिन इस इवेंट में शामिल नहीं हुए और हुसैन एक और ग्रैमी पुरस्कार जीतने के बाद स्टेज के पीछे थे.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

महादेवन ने इस जीत का क्रेडिट अपनी पत्नी संगीता को देते हुए कहा, "हम आपको याद कर रहे हैं जॉन जी. जाकिर हुसैन, उन्होंने आज एक और ग्रैमी पुरस्कार जीता है. ब्वॉयज, ईश्वर, परिवार, दोस्तों और भारत का शुक्रिया. हमें भारत पर गर्व है."

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी में जाकिर हुसैन, बेला फ्लेक, एडगर मेयर को पश्तो के लिए ग्रैमी मिला.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

बेस्ट कंटेम्परेरी इन्स्ट्रुमेंटल एलबम कैटेगरी में बेला फेक, जाकिर हुसैन, एडगर मेयर, राकेश चौरसिया  के एज वी स्पीक के लिए ग्रैमी मिला.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here