बिग बॉस में खुलकर धमका रहे एल्विश, बोले- अविनाश और जिया को नचवाऊंगा 

https://www.instagram.com/systumm__edits/

बिग बॉस हाउस में हंगामा बरकरार है. एल्विश यादव को तानाशाह बनने का मौका मिला था, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया.

https://www.instagram.com/elvish_yadav/

https://www.instagram.com/elvish_yadav/

एल्विश यादव जब से घर में आए हैं, वह हर किसी के साथ पंगे लेते नजर आ रहे हैं और अविनाश सचदेव से लगातार उलझ रहे हैं. 

https://www.instagram.com/elvish_yadav/

बिग बॉस ने एल्विश को तानाशाह बनने का अधिकार दिया था. जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया. पहले फलक नाज से उन्होंने अपने मन की बातें कहलवाईं.

https://www.instagram.com/avinashsachdev/

एल्विश ने अविनाश को निशाने पर लिया. उन्होंने अविनाश से कई बातें कहलवाने की कोशिश की. अविनाश ने एल्विश की हर बात का उल्टा जवाब दिया. 

https://www.instagram.com/jiyaashankarofficial/

एल्विश के निशाने पर जिया भी हैं. जिया और अविनाश से बहस के बाद एल्विश गुस्से में आ गए. वह बाहर निकलकर देखने की धमकी देने लगे. 

https://www.instagram.com/avinashsachdev/

तो कभी एल्विश कहने लगे कि अविनाश और जिया को तो नचवाऊंगा. इसके बाद वह कुछ भी कहने लगे. 

https://www.instagram.com/elvish_yadav/

बिग बॉस हाउस में एल्विश जमकर धमका रहे हैं और बाहर-अंदर की बात कर रहे हैं. देखें सलमान किस तरह रिएक्ट करते हैं.

और देखें

Arjun Rampal 50 की उम्र में बने पापा

सिनेमा के धुरंधर बने OTT के सिकंदर

Click Here