VIRAL: इस एक्ट्रेस की गेंदबाजी देख शॉक्ड रह गए सचिन तेंदुलकर

Image Credit: instagram/@sachintendulkar

Heading 1

इस एक्ट्रेस की गेंदबाजी ने सचिन तेंदुलकर को भी हैरान कर दिया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

Image Credit: instagram/@sachintendulkar

घूमर फिल्म की एक्ट्रेस सैयामी खेर ने कई मौकों पर क्रिकेट के प्रति अपने प्यार का इजहार किया है और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं. 

Image Credit: instagram/@saiyami

सैयामी ने एक स्क्रीनिंग की मेजबानी की, जहां सचिन तेंदुलकर ने खुद फिल्म देखी और सोशल मीडिया पर फिल्म की प्रशंसा भी की.

Image Credit: instagram/@saiyami

स्क्रीनिंग के बाद, सचिन तेंदुलकर ने सैयामी से घूमर गेंदबाजी स्टाइल दिखाने का भी अनुरोध किया. सैयामी खुशी-खुशी तैयार हो गईं, जिसे देख कर सचिन सरप्राइज रह गए. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: instagram/@saiyami

सैयामी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'क्रिकेट के भगवान ने मुझसे दिखाने के लिए कहा कि मैंने घूमर में कैसे गेंद फेंकी. सपने सचमुच सच होते हैं...'

Image Credit: instagram/@saiyami

उन्होंने सैयामी के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, 'सैयामी बहुत ही ओरिजिनल दिखती हैं. क्रिकेट के प्रति उनका प्यार और किरदार को समझने की उनकी क्षमता अद्भुत थी.'

Video Credit: instagram/@saiyami

फिल्म का निर्देशन आर बाल्की ने किया है और इसमें अभिषेक बच्चन, अंगद बेदी और शबाना आजमी भी हैं.

Video Credit: instagram/@saiyami

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

पुलिस अफसर से बना चोरों का राजा, राउडी राठौर के बदले रंग-ढंग

कभी करते थे पत्नी के पैसों से गुजारा

खबरदार बॉलीवुड! साउथ का सुपरस्टार लाया हॉरर का पिटारा

Click Here