GHKKPM को छोड़ कुछ यूं वक्त बिता रही हैं 'सई' आयशा सिंह, देखें फोटो
All Image Credit: Instagram/@ayesha.singh19
गुम हैं किसी के प्यार में की सई के किरदार को आयशा सिंह ने कुछ समय पहले अलविदा कह दिया है.
सई के किरदार में फैंस की फेवरेट बनीं आयशा सिंह सोशल मीडिया के जरिए नई तस्वीरें और अपडेट शेयर कर रही हैं.
आयशा सिंह को किताबें पढ़ना पसंद है, जिसके चलते उन्होंने अपने खाली वक्त में बुक्स पढ़ते हुए एक तस्वीर शेयर की है.
घर पर वक्त बिताने के अलावा आयशा सिंह इन दिनों फोटोशूट में भी बिजी नजर आ रही है. जबकि तस्वीरों को शेयर करके फैंस की तारीफ पा रही हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
फैमिली संग भी आयशा वक्त बिताने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. तभी तो स्वीमिंग पूल में मस्ती करते हुए यह तस्वीर उनकी खुशी को बयां करती है.
आयशा सिंह भले ही फैमिली और अपने लिए वक्त निकालती हुई दिख रही हैं. लेकिन सीरियल में को स्टार रहे एक्टर्स के साथ भी क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं.
गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल की बात करें तो हाल ही में आयशा सिंह सेट पर पहुंची थीं. जहां वह लीप के बाद मेन लीड भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा से मिलती दिखीं थीं.