गदर 2 फैंस के लिए खुशखबरी, सनी देओल की फिल्म ओटीटी पर इस दिन होगी रिलीज!

All Image Credit: Instagram/@gadarmovie_official

11 अगस्त को गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं अब इसे 50 दिन बीत चुके हैं. 

सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर गदर 2 को अब तक फैंस का बेतहाशा प्यार मिला है.

Heading 2

50 दिनों में गदर 2 ने भारत में 525 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 600 करोड़ पार है. 

बॉक्स ऑफिस पर नए नए रिकॉर्ड बनाने के बाद अब गदर 2 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

रिपोर्ट्स के अनुसार, गदर 2 के ओटीटी राइट्स जी 5 को दिए गए हैं और 6 अक्टूबर को जी 5 पर स्ट्रीम की जा सकती है.

ओटीटी रिलीज को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है. लेकिन साल 2001 में आई गदर जी 5 पर देखने को मिली है. 

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here