Flop Star Kids of 2023: बोगस रहा इन स्टार किड्स का डेब्यू
All Image Credit: Social Media
साल 2023 की शुरुआत तो बड़ी उम्मीदों के साथ हुई लेकिन इन स्टार किड्स के लिए ये उतना एक्साइटिंग नहीं रहा
All Image Credit: Social Media
राजवीर देओल...ये साल इनके दादा धर्मेंद्र, पापा सनी और चाचा बॉबी के लिए तो काफी धमाकेदार रहा लेकिन राजवीर का डेब्यू फीका रहा.
All Image Credit: Social Media
पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ने भी Dono फिल्म से राजवीर के साथ डेब्यू किया लेकिन ये फिल्म दोनों के लिए कुछ कमाल नहीं कर पाई.
All Image Credit: Social Media
खुशी कपूर ने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू किया. नेटफ्लिक्स पर आई इस फिल्म का हाल क्या रहा ये तो आप जानते ही हैं.
All Image Credit: Social Media
सुहाना खान...नाम तो सुना होगा. शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने भी 'द आर्चीज' से डेब्यू किया लेकिन उनका ये डेब्यू फीका ही रहा.
All Image Credit: Social Media
अगस्त्य नंदा...बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी सुहाना और खुशी के साथ 'द आर्चीज' में नजर आए. कुछ लोगों को अगस्त्य पसंद आए लेकिन वो आउटशाइन करने में कामयाब नहीं रहे.
All Image Credit: Social Media
पलक तिवारी ने अब तक तीन फिल्में की हैं. उनकी तीन फिल्मों में 'किसी का भाई किसी की जान', 'रोजी द सैफरन चैप्टर' और 'द वर्जिन' ट्री शामिल है लेकिन तीनों ही फिल्में उनके लिए इतनी फायदेमंद नहीं रही.
All Image Credit: Social Media