साथ काम करने से कतराते क्यों हैं फवाद खान और माहिरा खान ? क्या है वो बात जो फवाद को रोकती है ?
All Images Credit: Social Media
भारत में पाकिस्तानी स्टार्स की पॉपुलैरिटी अच्छी खासी है. खासतौर पर फवाद खान और माहिरा खान.
इन दोनों स्टार्स को 'हमसफर' नाम के एक टीवी शो में देखा गया था. इस शो ने टीआरपी और कई मामलों में रिकॉर्ड तोड़ डाले.
एक साथ इतने हिट होने पर भी ये दोनों स्क्रीन पर साथ कम ही नजर आते हैं. इसकी वजह हैं फवाद खान.
फवाद खान ने खुद बताया कि वह जानबूझकर माहिरा खान के साथ कम काम करते हैं.
फवाद ने एक पॉडकास्ट में माहिरा के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बात की.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
फवाद ने बताया कि माहिरा बहुत ही हार्डवर्किंग हैं और 24 घंटे काम करती हैं. इसके अलावा फवाद ने बताया कि माहिरा बहुत पेशेंस वाली हैं.
साथ काम करने के सवाल पर फवाद ने जो जवाब दिया वो हैरान करने वाला था.
फवाद ने कहा, जिन लोगों के साथ आपके रिश्ते करीब के होते हैं, आप जितना ज्यादा साथ काम करेंगे आपके रिश्ते उतने कॉम्प्लिकेटेड होंगे. आप दोस्ती और काम को मिक्स नहीं कर सकते.