18 में शादी, 19 में मौत, कुछ ऐसी थी दिव्या भारती की जिंदगी, देखें शादी की तस्वीरें

    Images: Social Media

     Story By- Rosy Panwar

दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती को कौन नहीं जानता, जिन्होंने अपने करियर के पीक पर जान गवां दी.

90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में दिव्या भारती का नाम गिना जाता था. 


दीवाना, विश्वात्मा, शोला और शबनम और रंग जैसी फिल्मों से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई. 

25 जनवरी 1974 में जन्मी दिव्या भारती ने दिल ही तो है से बॉलीवुड में डेब्यू किया. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

इसके बाद एक्ट्रेस ने 13 और फिल्मों में काम किया, जिसके बाद उन्हें अगली श्रीदेवी कहा जाने लगा. 

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

फिल्मी करियर के अलावा दिव्या भारती की साजिद नाडियाडवाला के साथ लव स्टोरी भी चर्चा में रही. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

दोनों की मुलाकात शोला और शबनम के सेट पर हुई, जिसमें गोविंदा ने दोनों को मिलवाया. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

दोस्ती बढ़ी और प्यार में बदली, जिसके बाद साजिद ने 15 जनवरी 1992 को दिव्या को शादी के लिए प्रपोज किया.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

10 मई 1992 को दोनों ने शादी कर ली. कहा जाता है कि शादी के लिए दिव्या ने धर्म बदलकर इस्लाम कबूल किया. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

इस शादी की खबर दिव्या भारती और साजिद नाडियाडवाला ने छिपा कर रखी. पर शादी के 10 महीने बाद ही एक्ट्रेस का निधन हो गया. 

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Story By Narinder Saini

Click Here