दिशा पटानी के इन 8 स्टनिंग लुक्स से नजरें हटाना है मुश्किल 

    Images: Social Media

     Story By- Shikha Yadav


दिशा पटानी बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

दिशा एक विलेन, एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, मलंग, बाघी 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 


अपने अभिनय से इंडस्ट्री में सिक्का जमा चुकीं दिशा एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं.





आपको जानकर हैरानी होगी कि दिशा पटानी की एक अभिनेत्री नहीं, बल्कि पायलट बनना चाहती थीं.


दिशा ने बताया था कि उन्होंने मुंबई में एक कॉन्टेस्ट में भाग लिया था और उसके बाद उनकी किस्मत बदल गई.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar



दिशा ने बताया कि उन्हें कई ऑडिशन के फोन आने लगे थे. दिशा मिस इंडिया इंदौर ब्यूटी पैजेंट की उपविजेता भी रह चुकी हैं.

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 


हाल ही में दिशा बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में थीं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar


फिल्मों में ज्यादा एक्टिव ना होते हुए भी दिशा पटानी के इंस्टाग्राम पर 61.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here