पहली फिल्म के लिए मिले 51 रुपये, फिर कहलाए बॉलीवुड के हीमैन

All Image Credit: Instagram/@aapkadharam

फोटो देखकर आप समझ गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं 87 वर्षीय बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की. 

धर्मेंद्र इन दिनों अपना अधिकतर समय फार्महाउस पर गुजारते हैं.

आप जानते हैं कि धर्मेंद्र को अपनी पहली फिल्म के लिए कितने पैसे मिले थे? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं.

धर्मेंद्र ने डांस दीवाने 3 में बताया था कि मैं फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरा के लिए सिलेक्ट किया गया, मुझे फिल्म साइन करने के लिए बुलाया गया. वहां तीन केबिन थे, और मैं बीच वाले में बैठ गया और सुनने लगा कि क्या देंगे मुझे यार. सभी ने 17-17 रुपये निकाले और मुझे 51 रुपये दिए. मैं वो 51 रुपये अपने लकी मानता हूं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर, 1935 को लुधियाना के साहनेवाल में हुआ. उनका असली नाम धर्म सिंह देओल है.

धर्मेंद्र फिल्मफेयर मैग्जीन के टैलेंट अवॉर्ड के विजेता थे और पंजाब से मुंबई आ गए थे. अवॉर्ड के तहत जिस फिल्म में कास्ट करने का वादा उनसे किया गया था, वह कभी बन नहीं सकी. 

1960 में उन्होंने अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से डेब्यू किया. धर्मेंद्र ने 1961-67 के बीच कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किया.

1966 में फूल और पत्थर फिल्म से वह सोलो हीरो के तौर पर नजर आए. इसके बाद ले आगे बढ़ते गए और बॉलीवुड के हीमैन कहलाए. 

धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल बॉलीवुड में सिक्का जमा चुके हैं. जबकि पोता करण देओल भी दो फिल्मों में नजर आ चुका है. बेटी ईशा देओल भी धूम समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

और देखें

कॉफी शॉप में पहली जॉब, सलमान संग काम का ठुकराया मौका

सेलेब्स जिनके साथ लाइव शो में हुई बदसलूकी

नहीं देखी होगी अमिताभ और जया की ये 10 अनदेखी तस्वीरें

52 करोड़ की ओपनिंग, फ्लॉप कहलाई फिल्म

Click Here