धनाश्री वर्मा के वर्कआउट सेशन की तस्वीरें हुईं वायरल

    Images: Social Media

     Story By- Anand Kashyap

धनाश्री वर्मा एक बेहतरीन डांसर हैं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते रहते हैं. 

धनाश्री वर्मा इन दिनों अपने वर्कआउट सेशन को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. 


युजवेंद्र चहल की पत्नी ने वर्कआउट सेशन की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. 

इन तस्वीरों में वह वर्कआउट करती, गेम खेलती और बटर मिल्क एन्जॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

इन तस्वीरों के साथ धनाश्री वर्मा ने कैप्शन में लिखा, अनुशासन, कड़ी मेहनत, बहुत सारा पसीना और हां बटर मिल्क क्योंकि गर्मी बहुत है.

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

धनाश्री वर्मा हाल ही में लव सेक्स और धोखा 2 के 'कमसिन कली' गाने में नजर आई हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

इस गाने में उनके डांस की हर किसी ने तारीफ की है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here